बसिया थाना क्षेत्र के सकया गांव निवासी बाइक सवार 17 वर्षीय दिलीप टोप्पो,रोचियन टोप्पो 25 वर्षीय व 16 वर्षीय बेरोलीन तिर्की एक बाइक पर सवार होकर सोमवार के दोपहर करीब 3:00 बजे घर से कोनवीर आने के दौरान दलमादी मोड के समीप में सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।इसके बाद तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।