चैनपुर: सदान बुकमा में जंगली हाथी का आतंक, रौंदकर फसलों को किया बर्बाद
Chainpur, Gumla | Nov 19, 2025 चैनपुर क्षेत्र के सदान बुकमा और डीपा बुकमा गांव के दो किसानों ने मंगलवार को वन विभाग से जंगली हाथियों द्वारा उनके फसलों को पहुंचाए गए नुकसान का मुआवजा की मांग की है।सदान बुकमा गांव के किसान दिलबर नगेसिया ने बतलाया कि बीते रात जंगली हाथियों की झूंड ने उसके खेतों में लगे लगभग एक कुंटल आलू के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है।मुआबजा की गुहार लगाई गई।