बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पनपथा बफर इलाके से पकड़कर बहेरहा एंक्लोजर में ऑब्जर्वेशन में रखी गई बाघिन को कल देर शाम वन विहार भोपाल के लिए भेज दिया गया है इस दौरान क्षेत्र संचालक एलएल उईके उपसंचालक पीके वर्मा के नेतृत्व में एसडीओ दिलीप मराठा वन्य जीव सलग्य डॉ नितिन गुप्ता रेंजर्स और फॉरेस्ट की टीम बाघिन के साथ गई है उक्त बाघिन की उम्र ढाई वर्ष की है।