मुगलसराय: नियमताबाद के 12 गांवों में बाढ़ से फसलें हुईं बर्बाद, जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग
नियमताबाद सहित क्षेत्र के 12 गांवों में इस वर्ष आई बाढ़ से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। लगातार पानी के भराव और तेज बहाव के कारण खेतों में खड़ी फसलें सड़ चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।किसानों ने रविवार शाम 04 बजे जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि बाढ़ से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।