बिंदकी: बिंदकी में किसानों को नहीं मिल रही पर्याप्त यूरिया खाद, भाकियू टिकैत गुट ने जताई नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के मंडी समिति के बगल में स्थित इफको किसान सेवा केंद्र में गुरुवार को दिन में करीब 2:30 बजे यूरिया खाद लेने वाले किसानों की लंबी लाइन लगी रही। महिलाएं भी लाइन में लगी देखी गई। एक किसान को मुश्किल से केवल दो बोरी यूरिया खाद मिल पा रही थी। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि आंदोलन किया जाएगा।