बांसी: ख़ेसरहा थाना क्षेत्र के चिऊटहा गांव में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल
खेसरहा थाना क्षेत्र के की चिऊटहा गांव में बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 28 वर्षीय रामसहाय पुत्र राजकुमार की मौत हो गई तथा 35 वर्षीय हफीजुल्लाह पुत्र अजीजुल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गया। रामसहाय की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि हफीजुल्लाह का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। दोनों एक ही गांव के निवासी रहे।