रोहतक: रोहतक के इस्माईला गांव में पौत्र ने दादा की हत्या की, ज़मीन विवाद बना कारण
Rohtak, Rohtak | Nov 23, 2025 रोहतक जिले के इस्माईला गांव में प्रॉपर्टी विवाद के चलते पोते ने दादा की हत्या कर दी 68 वर्षीय सतबीर के सिर में लोहे की रोड से कपिल ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है मिली जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय सतवीर खेत में काम कर रहा था तभी उसका पोता कपिल वहां पर आया और प्रॉपर्टी विवाद के चलते बहस हो गई