खुर्जा क्षेत्र के नेमताबाद बिजलीपुर गांव में आज आबादी क्षेत्र में एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही अजगर को बस्ती में देखा, क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया गया, रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे की घटना बताई गई।