क़ाज़ी बुद्दन शाह के उर्स के पावन मौके पर उन्नाव में GNRF फाउंडेशन की ओर से चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बुधवार देर रात करीब 11:45 तक चला है। उर्स में शरीक होने वाले ज़ायरीन और राहगीरों को गर्म चाय वितरित की गई, जिससे लोगों को खासा सुकून मिला। GNRF फाउंडेशन लगातार सामाजिक और इलाही कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है।