ससारखो पंचायत स्थित तिरंगा मोड़ के समीप 20 दिसंबर की रात कड़ाके की ठंड से एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के स्व बिनोद राय के पुत्र प्रेम राय (37 वर्ष) के रूप में हुई।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।जानकारी रविवार को अपराह्न करीब 6 बजे दी।उक्त युवक अपने ससुराल बसगोहरा में परिवार सहित रहकर किराना दुकान चलाता था।