लैलूंगा: सार्वजनिक जगह पर स्टाइगर गोटी से जुआ खिला रहे दो आरोपियों को पूंजी पथरा पु#लिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
गेरवानी बस स्टैण्ड सार्वजनिक स्थल में स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे जेलपारा रायगढ़ के अकबर खान पिता बफाती खान उम्र 30 वर्ष और राकेश लहरे पिता स्व मोतीराम लहरे उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया। जिनके पास जुमला ₹1000 और स्टाईगर गोटी जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई।