धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद: भूली बस्ती के टुंगरी टोला तालाब में मिली दुर्लभ मछली, बनी चर्चा का विषय
धनबाद के भूली बस्ती टुंगरी टोला तालाब में एक दुर्लभ अमेरिकन कैट फिश मिला है, जिसके चार आंखें होने का दावा किया जा रहा है। इस मछली की बनावट और आंखों की संरचना विशिष्ट है, जो अमेरिकन प्रजाति की गैम्बूसिया या फ्लोरिडा मस्की मछली जैसी दिखती है।