फुल्लीपर गांव के नजदीक बालू लदा अठारह चक्का ट्रक पलटा, चालक व उपचालक बाल-बाल बचे हिलसा:- रविवार को डियावां बेरथू मुख्य पथ के फुलीपर गांव के नजदीक एक बालू लदा ट्रक पलट गया,जहा बड़ा हादसा होते- होते टला. फूलीपर गांव के पास जैसे ही बालू से लदा अठारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में चालक एवं उप चालक सुरक्षित बच गये. दोनों को सिर्फ हल्की चोटें आई