कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कुरमूल मे बीती गुरुवार को रात को जंगली हाथियों की झूंड पहुंचा।बताया जा रहा है उक्त जंगली हाथियों की संख्या कुल नौ है।जो फिलवक्त कुरमूल बगीचा पर शरण लिये हुये है।ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है।इधर आज शुक्रवार को ग्रामीणों ने बसिया के वनपाल को इसकी सूचना दी।