बड़हरा: गुंडी में बाबा अघोरेश्वर भगवान राम की 34वीं पुण्य तिथि मनाई गई
बड़हरा प्रखंड के गुंडी गांव संतों की नगरी कहा जाता है एक से बढ़कर एक गुंडी गांव में संत हुए शनिवार सुबह 11:00 बजे जन्म स्थली गुंडी में अघोरेश्वर भगवान राम की 34वीं पुण्य तिथि के अवसर पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।