“मौत का मांझा: छिंदवाड़ा के व्यापारी की गर्दन कटी, 43 टांके और तीन सर्जरी छिंदवाड़ा में फिर एक बार जानलेवा चायनीज मांझे ने एक व्यक्ति की ज़िंदगी खतरे में डाल दी।मोहन नगर के व्यापारी राम दगडु गिरी की गर्दन चायनीज मांझे की चपेट में आ गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।डॉक्टरों को उनकी गर्दन पर 43 टांके लगाने पड़े और तीन सर्जरी करनी पड़ी। इलाज पर करीब पचास