बिक्रमगंज: बिक्रमगंज थाना के धावाँ गांव में एक व्यक्ति से बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने ₹90 हजार खाते से उड़ाए
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धावां में एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने विद्युत उपभोक्ता नंबर अपडेट करने के बहाने 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने आज शुक्रवार को करीब 1 बजे बिक्रमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। धावां निवासी राजेश कुमार (35 वर्ष), पिता रविन्द्र सिंह ने मामले को लेकर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।