चूरू के बहुचर्चित रंगदारी प्रकरण में संपत नेहरा गैंग से जुड़े आरोपी तिलकराज को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चूरू डीजे कोर्ट में पेश किया गया। एडवोकेट सलीम खान ने बताया किसाजिद मोयल ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि पंखा रोड स्थित उनके टाइल्स व सेनेटरी शो-रूम पर कार सवार चार युवक पहुंचे और रंगदारी की मांग करते हुए उन पर पिस्टल तान दी थी।