हमीरपुर: आंधी के कारण सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बनी एक दर्जन गौशालाओं के टीनशेड उड़े
बीती रात आई आंधी से ग्राम पंचायतों में बेसहारा गोवंश के लिए अस्थाई गौशालाओं में बने टीनशेड उड़ गए। करीब एक दर्जन पंचायतों की गौशालाओं में नुकसान की खबर सामने आई है। बीती रात आई आंधी से ग्राम पंचायत टिकरौली, बिलहडी, जलाला, पारा ओझी, पत्योरा, टेढा, बांकी आदि एक दर्जन पंचायतों में बेसहारा गोवंश के लिए बनाए गए टीन शेड आंधी में उड़ गये हैं। वहीं कस्बे के बांकी मा