मलांगड़ पंचायत के नरुंह गांव में दर्दनाक हादसे में 71 वर्षीय ईश्वर दास की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ईश्वर दास बुधवार सुबह कुएं से पानी भरने गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की और कुएं में उनका शव दिखाई दिया। वीरवार डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।