चकाई: चकाई के बेहरा जंगल में हाथियों का आतंक, ग्रामीण रातभर जागते रहे
Chakai, Jamui | Nov 23, 2025 चिहरा थाना क्षेत्र के बेहरा जंगल और आसपास के गांवों में जंगली हाथियों का झुंड भारी दहशत फैला रहा है।शनिवार की रात 11 बजे घुस आया।हाथियों की मौजूदगी और आक्रामक रुझान के कारण ग्रामीण जान-माल की सुरक्षा को लेकर रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं। खेतों में खड़ी फसल और खलिहानों में रखी उपज को भी काफी नुकसान पहुँचा है।घटनास्थल पर वन विभाग व पुलिस टीम कैंप कर रही है। फ