चतरा हजारीबाग मुख्य पथ के गिद्धौर के खोटाही नदी पुल पर अनियंत्रित हो कोलवाहन हाइवा रेलिंग से टकरा गई।जिससे वाहन पुल के नीचे पलटने से बाल बाल बच गया।गुरुवार के 11 बजे बताया गया कि कोलवाहन कटकमसांडी से कोयला खाली कर टंडवा वापस जा रही थी,इसी बीच अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।मौके से चालक एवं उपचालक फरार हो गया।