पहासू ब्लाक क्षेत्र की अहमदगढ़ ग्राम पंचायत की हैं नाली और गलियों में भरे गंदे पानी, ग्रामीण परेशान।पहासू ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहमदगढ़ में प्रधान और सेक्रेटरी की बड़ी लापरवाही आई सामने।ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता।ग्राम पंचायत की गलियों में रास्ते पर चारों तरफ भरा गंदा पानी,गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर।