हेस्सा सुरनिया गाँव के पैकिराय हेस्सा के एक एकड़ से अधिक मे लगे टमाटर, मूली, सरसो, गोभी को खाया और कुचल कर बर्बाद कर दिया, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ वहीँ सोनाराम हेस्सा के भी एक एकड़ से अधिक मे लगे धान के फसल को भी खाने के बाद बचे फसल को पैरो से कुचल कर नुकसान पहुंचाया दोनों किसानों के फसल को 10-12हाथियों का झुंड ने नुकसान पहुंचाने के बाद रजाका गाँव गए