बालूमाथ: बहेरा और बेलवाडीह गांव में जंगली हाथियों का उत्पात, खलिहान में रखा धान और फसल किया बर्बाद
बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत अंतर्गत बहेरा और बेलवाडीह गांव में बीते शनिवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। जिस दौरान बेलवाडीह गांव के जगदीश यादव, सुरेश यादव, जितेंद्र यादव, मुगेश्वर यादव, महेंद्र यादव, सुबोध यादव, अरघु यादव के खलिहान में रखें धान को जंगली हाथीयो ने खाने के बाद रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया, वही बहेरा गांव में भी उत्पात मचाया l