धरियावद: आरमपुरा वन क्षेत्र से बजरी परिवहन करते ट्रेक्टर मय ट्राली जब्त ,वाहन चालक फरार
धरियावद के वन नाका आरामपुरा के वनखंड में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्रॉली को हरिकिशन सारस्वत उपवन संरक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश व क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील के नेतृत्व में नाका स्टाफ के साथ ट्रेक्टर को जब्त किया । तथा राजस्थान वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर को सीज कर नाका परिसर में लाया गया। वाहन चालक मौके से फरार हुआ ।