धरियावद के वन नाका आरामपुरा के वनखंड में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्रॉली को हरिकिशन सारस्वत उपवन संरक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश व क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील के नेतृत्व में नाका स्टाफ के साथ ट्रेक्टर को जब्त किया । तथा राजस्थान वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर को सीज कर नाका परिसर में लाया गया। वाहन चालक मौके से फरार हुआ ।