अंबाह में सागर सड़क दुर्घटना में मृत हवलदार परिमाल सिंह तोमर को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर शहीद पार्क में शांतिपूर्ण धरना दिया गया। परिजन, पूर्व सैनिक और नागरिक शामिल हुए। पुत्र शिवा तोमर ने ऑन ड्यूटी शहीद मानने की मांग की। न्याय मिलने तक संघर्ष का संकल्प लिया गया। राष्ट्रगान तिरंगे के साथ श्रद्धांजलि दी गई।