सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गढ़वा खेड़ा में बुधवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे उतर आया और सड़क किनारे गोलगप्पे खा रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।