सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत धूनीयाटोल गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रॉआही निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र अविनाश सिंह की हत्या कल करदी गई थी जिसके बाद पूरा गांव पहले से ही सदमे में था, इसी बीच शोक की मार ने एक और जान ले ली।