धमतरी: मुर्गियों की महक से पोल्ट्री फार्म में घुसा तेंदुआ, दर्जनों मुर्गियों को बनाया निवाला, देखिए दहशत से भरी खबर
मुर्गियों की महक सुनकर पोल्ट्री फार्म के अंदर तेंदुआ घुस आया था जिसने बहुत सी मुर्गियों को नुकसान किया है जिसमे बहुत सी मुर्गियां उसका निवाला बन गई अलावा वीडियो बना रहे पोल्ट्री व्यवसाई और साथियों की ओर भी तेंदुआ दौड़ गया था हालांकि इस दौरान किसी को कुछ नहीं हुआ मगर इस घटना से पोल्ट्री फार्म व्यवसाय समेत अन्य लोग दहशत में आ गए थे