मधुपुर शहर के बावनबीघा स्थित कापिल मठ में आयोजित तीन-दिवसीय वार्षिक उत्सव रविवार शाम करीब दो बजे सम्पन्न हो गया।सुबह सांख्य योग तपस्थली में वर्षों से गुफा में साधनारत सद्गुरु स्वामी भाष्कर आरण्य ने श्रद्धालुओं को दर्शन देकर गुफा द्वार से शिष्यों के साथ सामूहिक पाठ में शामिल हुए।उत्सव में बिहार, बंगाल, झारखंड, असम उड़ीसा, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि प्रदेश से आए सै