कुलपहाड़: क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ ने चिह्नित मुकदमों की प्रगति की ऑर्डली रूम में समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकांत गोंड द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय कुलपहाड़ में ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत सर्किल कुलपहाड़ के सभी थानों के लंबित एवं चिह्नित मुकदमों विशेषकर टॉप-टेन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक के दौरान समस्त थानों के पैरोकारों को ऑर्डली रूम में तलब कर एक-एक मुकदमे की प्रगति, विवेचना की गुणवत्ता,की जांच की।