अनूपपुर। एशिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार चार रसेल वाइपर सांपों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। यह कार्रवाई जमुडी बीट के जंगल में सर्पप्रहरी छोटेलाल यादव द्वारा शुक्रवार को लगभग 4:00 बजे की गई। समय रहते रेस्क्यू से जनहानि टली और वन्यजीव संरक्षण का उदाहरण सामने आया।