बिंदकी: कंसपुर गुगौली रेलवे ओवरब्रिज व महरहा के बीच बंबा पुलिया पर डंपर और दूध टैंकर में हुई टक्कर, एक घंटा यातायात रहा बाधित
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कंसपुर गुगौली रेलवे ओवरब्रिज तथा महरहा गांव के बीच बंबा पुलिया के ऊपर शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे दूध टैंकर गाड़ी तथा डंपर में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें दूध टैंकर का खलासी घायल हो गया। पुलिया के ऊपर टक्कर होने के कारण यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। लगभग 1 घंटे बाद यातायात चालू हो पाया।