अनूपपुर: अज्ञात वाहन चालक फरार, MP04CU3586 को मारी टक्कर
रविवार दोपहर करीब 2 बजे अमरकंटक तिराहे के पास MP04CU3586 क्रमांक की गाड़ी को एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।