मशरक: लखनपुर गोलम्बर के पास बाइक दुर्घटना में घायल युवक सदर अस्पताल, छपरा रेफर
Mashrakh, Saran | Nov 25, 2025 मशरक के लखनपुर गोलम्बर के पास सोमवार की रात 8 बजें के लगभग बाइक दुर्घटना में घर से रिश्तेदारी में जा रहा युवक घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के उपरांत सीएचसी मशरक से चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल सिवरी गांव निवासी राहुल कुमार हैं। बताया गया कि घायल घर से बाइक पर सवार होकर र