धरई गांव के पास मंगलवार को निर्माणाधीन ब्रिज की स्लैब टूटने की घटना के बाद प्रशासन ने जांच दल का गठन कर दिया है। यह ब्रिज शहर के आउटर क्षेत्र में जवासा से बाराकला तक बनाए जा रहे नए बाईपास मार्ग पर स्थित है, जहां क्रॉसिंग के लिए पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान स्लैब को पिलरों पर रखने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी स्लैब अचानक खिसककर नीचे ग