रामनगर के चर्चित मांस प्रकरण में आज एक बड़ा अपडेट सामने आया है बीती 23 अक्टूबर को ग्राम छोई क्षेत्र में हुए इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन आरोपियों को जमानत दे दी है, अधिवक्ता दीपक जोशी ने दिन शनिवार को 4 बजे बताया जेल में बंद इन तीन आरोपी कपिल बिष्ट, विकास और श्याम सिंह जेल में बंद थे वही तीनो लोगों की जमानत मंज़ूर हुई है।