संडीला: सण्डीला सहित जिले में 764 वाहन चालकों का चालान, हेलमेट के सबसे ज्यादा 545 चालान हुए
Sandila, Hardoi | Nov 25, 2025 मंगलवार को 764 वाहनों का चालान किया गया और 11 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।इनमें बगैर हेलमेट के 545, बगैर सीट बेल्ट के 18,नो पार्किंग के 54, तीन सवारी के 59, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के 75,,विधि नियमों का उल्लंघन पर 59,गलत नंबर प्लेट के 22 चालान किये गए।