लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़-पाकुड़ मुख्य सड़क पर विशाल पेड़ गिरने से दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा
लिट्टीपाड़ा- पाकुड़ मुख्य सड़क पर नवाडीह के पास सोमवार सुबह 8 बजे करीब बड़ाहादसा टल गया. जब शिरीष का एक पुराना व विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया. पेड़ गिरते ही सड़क पूरी तरह अवरुद्ध के साथ- साथ सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी. करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार यह पेड़ लंबे समय से जर्जर अवस्था में था.