पैलानी: घूरा मोड़ के पास कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने की पोस्टमार्टम की कार्रवाई
Pailani, Banda | Jan 5, 2026 बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत घूरा मोड़ के पास कार की टक्कर लगने की वजह से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भथने के बाद आज दिन सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की हैः। मृतक जिला छतरपुर के चंदवारा गांव निवासी था।