सोनबरसा: सुपैना की जनता का हुंकार, करेंगे वोट का बहिष्कार
सुपैना पंचायत की जनता ने इस बार चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से वे मूलभूत सुविधाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी आवाज न विधायक ने सुनी, न सांसद ने।