रामपुर स्वार मार्ग पर गाँव समोदिया चौराहे के पास रामपुर की तरफ से आ रहा धान के बोरो का ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे पलट गया जिसमे एक बड़ा हादसा होते होते बचा है मार्ग पलटे ट्रक से धान के बोरो को दूसरे ट्रक मे शिप्ट कराया गया है यह घटना शनिवार की तार समय लगभग ज्ञारह बजे की है