सोहागपुर: बाणगंगा रोड स्थित घर से 13 वर्षीय किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, भगवान की तपस्या करने की चिट्ठी छोड़कर हुआ गायब
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा रोड में स्थित घर से 13 वर्षीय धीरेंद्र प्रजापति के रहस्यमय ढंग से लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बीती रात 12 से 1 बजे के बीच घर छोड़कर गए धीरेंद्र की चारपाई पर एक भावनात्मक चिट्ठी मिली, जिसमें उसने लिखा, “माँ, मैं भगवान की तपस्या करने जा रहा हूँ।” परिवार सदमे में है और पूरे क्षेत्र में खोजबीन की जा रही है।