स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को झारखंड कॉलेज डुमरी, पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार और मधगोपाली पंचायत भवन में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम हुए।जानकारी अपराह्न करीब 4 .30 बजे दी। प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार माथुर ने युवाओं से स्वदेशी अपनाने और विवेकानंद के विचारों को अपनाने की अपील की। भाषण-निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।