बज्जू: बज्जू में पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण, वितरण में देरी से नाराजगी, महिलाएं भी कतार में लगी
Bajju, Bikaner | Nov 13, 2025 बज्जू क्षेत्र के किसान सेवा केंद्र पर डीएपी खाद की एक खेप पहुंची। खाद वितरण की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान वहां जमा हो गए। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया, जिसमें लंबी कतारों में महिलाएं भी खाद लेने पहुंचीं।किसान भागीरथ बिश्नोई ने बताया कि वे खाद के लिए कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी कट्टा नहीं मिला है।