पाकुड़: ट्रेलर वाहन से टकराने से स्कूटी सवार घायल #breaking #accidents #pakur #no #entry #truck
Pakaur, Pakur | Nov 10, 2025 ट्रेलर वाहन से टकराने से स्कूटी सवार घायल, पाकुड़ -हिरणपुर मुख्य पथ के तोड़ाई नो इंट्री स्थल पर सोमवार शाम 6 बजे खड़ी ट्रेलर से पीछे से टकराने से मोहनपुर निवासी स्कूटी सवार आयुष भगत घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया है। घायल युवक स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि तोड़ाई में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर के पीछे टकरा गया।