शंकरगढ़ क्षेत्र के कपारी गांव में आज शनिवार दोपहर समय 12: 00 बजे के आसपास विधायक बारा डॉ. वाचस्पति और एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटे। इस अवसर पर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई। डॉ. वाचस्पति ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।