घाटशिला प्रखंड के खड़ीया कालोनी के बिरिहीगोड़ा में मंगलवार की शाम 4 बजे विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया। इस टुसू मेला में झुमुर नृत्य सहित बुगी बुगी डांस का आयोजन किया गया. टुसू मेला में दर्जनो टुसू प्रतिमा प्रतियोगिता के लिए लाया गया था। साथ ही कई बहरुपियों की नृत्य की टोली में शामिल हुई थी। इस क्रम में टुसू मेला कमेटी की ओर से मेला आए दर्जनो टुसू