गांगड़तलाई: गांगड़तलाई क्षेत्र में हाई अपर केनाल से प्रभावित किसानों ने मुआवजा बढ़ाने की की मांग
गांगडतलाई। हाई अपर केनाल परियोजना से प्रभावित किसानों को वर्तमान में दिए जा रहे मुआवजे को अपर्याप्त बताते हुए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग उठी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष गांगडतलाई एवं अधिवक्ता राजेन्द्र सिंगाडा के नेतृत्व में प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम गांगड़तलाई तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।